- महंगाई ने तोड़ी सिगरेट की कमर- सिगरेट पीने वाले, अब पी रहे फिल्टर बीड़ी

भोपाल । महंगाई का असर अब आम लोगों पर दिखने लगा है। लाखों सिगरेट पीने वाले अब फिल्टर बीडी पीने लगे हैं। सिगरेट प्रेमियों के अनुसार क्लासिक का 10 सिगरेट वाला जो पैकेट 160 रुपये में आता है। बीड़ी सिगरेट विक्रेताओं के अनुसार क्लासिक सिगरेट पीने वाले लगभग 25 फ़ीसदी लोगों ने फिल्टर बीड़ी पीना शुरू कर दी है। 14 रुपए की 14 फिल्टर बीड़ी का पैकेट आता है। सिगरेट के नशे के लिए जहां 160 रुपए लगते थे। अब उनका काम 14 रुपए में हो जाता है। फिल्टर बीड़ी होने से खांसी भी नहीं आती है। सिगरेट पीने से जो धुआं उनके लिए नुकसानदेह होता था। उससे भी अब लोगों का बचाव हो रहा है। भला हो सिगरेट महंगी होने का, जिसने लोगों के पैसे तो बचा ही दिए। साथ साथ उनका स्वास्थ्य भी सिगरेट की तुलना में बेहतर बनाने का काम किया है। तेजी से बढ़ रही है, बीड़ी की बिक्री इन दिनों मध्यप्रदेश में सोना बीड़ी की मांग तेजी के साथ बढी है। 14 रुपए का फिल्टर बीड़ी का पैकेट, सिगरेट पीने वालों और बीड़ी पीने वालों की पहली पसंद बन रहा है। इसका सबसे मुख्य कारण सिगरेट महंगी होने, महंगाई और बेरोजगारी के चलते आम लोगों की पहुंच से सिगरेट दूर हो गई है। सिगरेट पीने की आदत नहीं छोड़ पाने के कारण उन्होंने फिल्टर बीड़ी का विकल्प अपना लिया है। पान सिगरेट बीड़ी विक्रेताओं के अनुसार पिछले 2 वर्षों में फिल्टर बीड़ी की मांग बड़ी तेजी के साथ बढ़ी है। सबसे बड़ी बात यह है की फिल्टर बीड़ी आम-बीड़ी सिगरेट पीने वालों में लोकप्रिय हो रही है। बीड़ी, सिगरेट पीने वालों का कहना है कि फिल्टर बीड़ी पीने से धुएं से उन्हें नुकसान नहीं होता है। वहीं पहले जो बिना फिल्टर की बीड़ी पीते थे। उससे खांसी बहुत चलती थी। फिल्टर बीड़ी पीने से खांसी की समस्या से उन्हें मुक्ति मिल गई है। जिसके कारण बड़ी की लोकप्रियता दिनों दिन बढ़ती जा रही है। वहीं सिगरेट की खपत अब धीरे-धीरे कम होने लगी है।

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag