- ड्राइवर को एक पल की झपकी लगी तो खाली बस से जा भिड़ी कार, हादसे में 11 मजदूरों की मौत

बैतूल । मध्यप्रदेश के बैतूल में यात्री बस और कार में हुई जोरदार भिड़ंत में 11 लोगों की मौत हो गई है। जबकि, एक व्यक्ति घायल हुआ है। पुलिस ने घायल को इलाज के लिए बैतूल जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। सभी शवों को भी पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया है। घटना के बारे में मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई है। शव को पोस्टमार्टम के बाद उन्हें सौंप दिया जाएगा। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस दर्दनाक घटना पर शोक व्यक्त किया गया है। घटना की सूचना मिलने के बाद प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे और तुरंत राहतकार्य शुरू कराए। बैतूल के पुलिस अधीक्षक शिमाला प्रसाद ने घटना की पुष्टि की है। घटना बैतूल-अमरावती मार्ग की है। मजदूरों से भरी तेज रफ्तार कार सीएम के कार्यक्रम से लौट रही खाली बस ने जा टकराई। इस हादसे में टवेरा सवार छह पुरुष, तीन महिलाएं और दो बच्चों की मौत हो गई है। सभी लोग महाराष्ट्र से लौट रहे थे। घटना झल्लार थाने के पास हुई है। घटना गुरुवार-शुक्रवार की दरमियानी रात तकरीबन 2:00 बजे की है। सभी मजदूर मजदूरी करके अपने गांव वापस लौट रहे थे। बताया जाता है कि झाल्लर इलाके के कुछ मजदूर मजदूरी करने के लिए गए थे। 20 दिन बाद मजदूर अपने घर वापस लौट कर आ रहे थे। सभी मजदूर टवेरा गाड़ी में सवार थे। टवेरा गाड़ी के ड्राइवर को झपकी लग गई थी। इसी वजह से हादसा हो गया है। हादसे में जान गंवाने वाले लोगों के नाम अमर धुर्वे, मंगल, नंदकिशोर, श्यामराव, एमकली, किशन, कुसुम, अनारकली, संध्या, अभिराज और विकास है। राष्ट्रपति व प्रधानमंत्री ने घटना पर जताया दु:ख बैतूल जिले में हुए सड़क दुर्घटना में 11 लोगों की मौत पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू तथा प्रधानमंत्री मोदी ने शुक्रवार को गहरा दुख जताया है। राष्ट्रपति भवन ने मुर्मू के हवाले से ट्वीट किया, बैतूल में हुई सड़क दुर्घटना में महिलाओं और बच्चों सहित अनेक लोगों के हताहत होने के समाचार से मुझे गहरा दुःख पहुंचा है। राष्ट्रपति ने कहा, इस हादसे में अपने प्रियजनों को खोने वाले परिवारों के प्रति मैं गहन शोक-संवेदनाएं व्यक्त करती हूं। वहीं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सड़क हादसे में लोगों की मौत पर शोक व्यक्त किया तथा मृतकों के परिजनों के लिए मुआवजे की घोषणा की। यह दुर्घटना जिला मुख्यालय से करीब 36 किलोमीटर दूर भैंसदेही रोड पर हुई। पीएमओ की ओर से जारी एक ट्वीट में मोदी ने कहा, मध्य प्रदेश के बैतूल में एक दुर्घटना में लोगों की मौत से दुखी हूं। मृतकों के परिजनों के प्रति मैं संवेदना व्यक्त करता हूं। घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं। मोदी ने प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से इस दुर्घटना के प्रत्येक मृतक के निकटस्थ परिजन को 2-2 लाख रुपये तथा घायलों को 50-50 हजार रुपये की अनुग्रह राशि दिए जाने की घोषणा की। गौरतलब है कि बैतूल के झाल्लर में शुक्रवार तड़के एक एसयूबी (स्पोर्ट्स यूटिलीटी व्हीकल) की, एक खाली बस से टक्कर हो गई । इसमें एसयूबी में सवार 2 बच्चों समेत 11 लोगों की मौत हो गई।

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag