- राजस्थान आर्थिक क्षेत्र में आगे बढ़ रहा : गहलोत

जोधपुर ।राजस्थान इंटरनेशनल एक्सपो का औपचारिक उदघाटन कर सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि सरकारी आंकड़ों के अनुसार आर्थिक विकास के मामले में राजस्थान नंबर 2 पर है, ये इस बात का संकेत है, कि राजस्थान आर्थिक क्षेत्र में आगे बढ़ रहा है। समारोह में राजस्थान एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल(आरईपीसी) के चेयरमैन राजीव अरोड़ा ने बताया कि जोधपुर में आयोजित हो रहा यह इंटरनेशनल एक्सपो एक प्रयास है, जिससे जोधपुर को अंतर्राष्ट्रीय पहचान मिलने के साथ ही राजस्थान के व्यापार को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रोत्साहन प्राप्त हो। उन्होंने कहा कि यह प्रयास और पहल प्रदेश मुख्यमंत्री गहलोत की मंशा के अनुरूप है। उनका विजन है कि कला और क्राफ्ट की नगरी जोधपुर को बढ़ावा देने के लिए इस प्रकार का एक्सपो लगाया जाए। इस वर्ष के इस आयोजन को देखकर हमारा प्रयास रहेगा की हर वर्ष इस प्रकार का एक्सपो यहाँ लगाया जाए। उन्होंने उम्मीद जाहिर की कि एक्सपो से राजस्थान के निर्यातकों को एक बड़ा मंच मिलेगा क्योंकि यहां एक ही स्थान पर देश-विदेश से व्यापारी आए हैं। उन्होंने कहा की इस एक्सपो की ख्याति जब देश-विदेश में पहुंचेगी, तब आगामी समय में जोधपुर अन्तर्राष्ट्रीय व्यापार पटल पर अग्रणी क्षेत्रों में अपना मुकाम हासिल करेगा।

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag