- असद एनकाउंटर की मजिस्ट्रियल जांच के आदेश

झांसी। उत्तर प्रदेश के झांसी में हुए असद एनकाउंटर मामले की मजिस्ट्रियल जांच के आदेश हो गए हैं। झांसी के बड़ागांव थाना क्षेत्र के परीक्षा बांध के पास 13 अप्रैल 2023 को अतीक अहमद के बेटे असद और शूटर गुलाम मोहम्मद के एनकाउंटर की अब मजिस्ट्रियल जांच करवाई जाएगी। इस संबंध में लिखित आदेश भी जारी कर दिया गया है। झांसी के नगर मजिस्ट्रेट अंकुर श्रीवास्तव को इस मामले में जांच अधिकारी बनाया गया है। नगर मजिस्ट्रेट अंकुर श्रीवास्तव को एक चिट्ठी जारी कर कहा कि जिला मजिस्ट्रेट झांसी के आदेश द्वारा पुलिस मुठभेड़ में हुई अपराधी मोहम्मद असद खान एवं मोहम्मद गुलाम की मृत्यु के संबंध में मजिस्ट्रियल जांच किए जाने के निर्देश दिए गए हैं। इस घटना के संबंध में यदि किसी को कोई जानकारी हो या सबूत प्रस्तुत करना चाहते हैं तो वह कलेक्ट्रेट स्थित नगर मजिस्ट्रेट के कार्यालय में 18 अप्रैल 2023 तक सुबह 10 से शाम 4 बजे तक उपस्थित होकर बयान दर्ज करवा सकते हैं। यूपी एटीएस का कहना है कि दोनों आरोपियों ने गोली चलाई जिसके बाद जवाबी फायरिंग में उनकी मौत हुई। ये दोनों राजू पाल हत्याकांड के गवाह उमेश पाल की हत्या मामले में आरोपी थे और फरार चल रहे थे। पुलिस डेढ़ महीने से इनकी तलाश कर रही थी। उमेशपाल हत्यकांड में फरार चल रहे दोनों आरोपियों को यूपी एसटीएफ ने एनकाउंटर में मार गिराया था। एफआईआर दर्ज होने के बाद से ही एनकाउंटर पर कई सवाल भी उठने लगे हैं। पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भी इस एनकाउंटर के जांच की मांग उठाई थी। मैनपुरी की सांसद डिंपल यादव और पूर्व आईएएस अमिताभ ठाकुर ने भी जांच की मांग की थी। अब झांसी के नगर मजिस्ट्रेट द्वारा इस एनकाउंटर की जांच की जाएगी।

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag