- राजस्थान में मिला लिथियम का भंडार

जयपुर। भारत में जम्मू कश्मीर के बाद अब राजस्थान के कई जिलों में लिथियम के भंडार होने की जानकारी मिली है।खान विभाग की हाल ही में जारी गई रिपोर्ट के अनुसार इसका खुलासा हुआ है। खनिज विभाग के अधिकारियों का मानना है,कि जम्मू कश्मीर में मिले लिथियम भंडारों की तुलना में, राजस्थान में लिथियम का अधिक भंडार है।एक अनुमान के अनुसार यहां पर 59 लाख टन लिथियम हो सकता है। खनिज अधिकारियों के अनुसार, जहां पर लिथियम का भंडार मिला है। वहां के चट्टानों की उम्र 22 करोड साल पुरानी हो सकती है। खोज का कार्य अभी नागौर (पाली)में किया जा रहा है। यहां पर बड़ी मात्रा में लिथियम खनिज के भंडार मिले हैं। खनिज विभाग के अनुसार बाड़मेर, जैसलमेर,बांसवाड़ा, सिरोही में भी लिथियम के भंडार होने की जानकारी प्राप्त हुई है। जीएसआई की रिपोर्ट से इसका खुलासा हुआ है। बीकानेर और हनुमानगढ़ में पोटाश भंडारों के बीच मिलने की संभावना व्यक्त की गई है। भारत की ताकत बढ़ेगी मोबाइल,लैपटॉप,हाइब्रिड बैटरी, जीपीएस कैमरा एवं अन्य चीजों के निर्माण में लिथियम का प्रयोग बड़े पैमाने पर होता है। अभी तक लिथियम पर चीन का अधिकार था। पिछले कुछ महीनों में जम्मू-कश्मीर और अब राजस्थान में लिथियम के भंडार मिलने से,भारत की आर्थिक स्थिति पर इसका बड़ा असर होगा। चीन पर भारत की निर्भरता भी कम होगी।

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag