- 1 मई को हाईकोर्ट जजों का शपथ ग्रहण समारोह

जबलपुर । मध्यप्रदेश हाईकोर्ट के सूत्रों के अनुसार सभी 7 नए जज सोमवार को पद एवं गोपनीयता की शपथ लेंगे। हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश सभी नवनियुक्त जजों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाएंगे। उल्लेखनीय है,कि मध्यप्रदेश हाईकोर्ट में 7 नए जजों की नियुक्ति की है। राष्ट्रपति की स्वीकृति मिलने के बाद विधि एवं कानून विभाग ने इनकी नियुक्ति की अधिसूचना जारी कर दी है। सभी 7 जज उच्च न्यायिक सेवा के हैं। रतलाम की डीजे अनुराधा शुक्ला, छतरपुर के डीजे हिरदेश, ग्वालियर के डीजे प्रेम नारायण सिंह, विदिशा के डीजे अचल कुमार पालीवाल, धार के डीजे अवनींद्र कुमार सिंह,सुप्रीम कोर्ट के सेक्रेटरी जनरल संजीव कलगांवकर तथा रुपेश वाश्नेय की नियुक्ति मध्यप्रदेश हाईकोर्ट के जज के रूप में हुई है। न्यायमूर्ति श्रीधरन का जम्मू-कश्मीर ट्रांसफर मध्यप्रदेश हाईकोर्ट के न्यायमूर्ति अतुल श्रीधरन का ट्रांसफर जम्मू कश्मीर हाई कोर्ट में किया गया है। उन्होंने अपनी बेटी के द्वारा हाई कोर्ट में प्रैक्टिस शुरू करने के कारण मध्यप्रदेश हाईकोर्ट से अपना ट्रांसफर मांगा था। केंद्र सरकार और कॉलेजियम ने न्यायमूर्ति अतुल श्रीधरन के अनुरोध पर उनका ट्रांसफर किया है। नए जजों की नियुक्ति के बाद अब मध्य प्रदेश हाईकोर्ट में 36 जज होंगे। इसके बाद भी मध्यप्रदेश हाईकोर्ट में न्यायाधीशों के 17 पद खाली रहेंगे।

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag