- नया इलेक्ट्रिक स्कूटर लांच करेगी होंडा

-दो कम्यूटर इलेक्ट्रिक टू व्हीलर डिवेलप कर रही कंपनी नई दिल्ली । जापानी दोपहिया निर्माता कंपनी होंडा ने 2025 तक ग्लोबल लेवल पर 10 या उससे ज्यादा इलेक्ट्रिक मॉडल पेश करने की योजना की घोषणा की थी। कंपनी ने यह भी कन्फर्म किया था कि वह दो कम्यूटर इलेक्ट्रिक टू व्हीलर डिवेलप कर रही है, जो खास तौर पर एशिया, जापान और यूरोप में लॉन्च किए जाएंगे। अब उम्मीद की जा रही है कि भारत के लिए जापानी कंपनी होंडा एक नया इलेक्ट्रिक स्कूटर इसी साल 23 जनवरी को लॉन्च हो सकता है। दरअसल, होंडा ने कुछ पत्रकारों और मीडिया संस्थानों को 23 अगस्त, 2023 के लिए ‘ब्लॉक योर डेट’ इनवाइट भेजा है और इनवाइट की टैगलाइन “गेट रेडी टू फाइंड ए न्यू स्मार्ट” है और इसी के बाद से अफवाहों का दौर शुरू हो गया है। माना जा रहा है कि होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया अपने सबसे ज्यादा बिकने वाले एक्टिवा स्कूटर का इलेक्ट्रिक वर्जन ला सकती है। आपको बता दें कि होंडा ने बैंगलोर मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड के साथ मिलकर अपनी बैटरी स्वैपिंग सर्विस चालू करने की घोषणा की है। होंडा पावर पैक एनर्जी इंडिया प्राइवेट लिमिटेड भारत में बैटरी स्वैप सर्विस शुरू करने वाली ब्रांड की सहायक कंपनी है और बिक्री के मामले में कोई दूसरा स्कूटर इसके आसपास भी नहीं है और लंबे समय से यह बेस्टसेलर है।स्कूटर को टीवीएस आईक्यूब इलेक्ट्रिक, एथर450एक्स, हीरो विडा वी1, सिंपल वन, ओला एस1 को टक्कर देने के लिए पोजिशन किया जा सकता है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में डिटेल्स अभी तक सामने नहीं आई हैं। उम्मीद है कि नया होंडा इलेक्ट्रिक स्कूटर स्वैपेबल बैटरी के साथ आ सकता है।

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag