- गोरखपुर में बरसात में सड़क पर गाड़ी नहीं नाव से जाना पड़ेगा:अखिलेश यादव

गोरखपुर । पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने गोरखपुर पहुंचने के बाद सरकार पर जमकर हमला किया। उन्होंने कहा कि आपने पहले भी भाजपा की सरकार देखी है, दिल्ली और लखनऊ में भी भाजपा की सरकार है। गोरखपुर जैसे शहर में बरसात में सड़क पर गाड़ी नहीं चलती है। यहां अधिक बरसात हो जाए तो नाव से जाना पड़ेगा। अखिलेश यादव ने सरकार को घेरते हुए कहा कि गोरखपुर के लोगों को वह याद दिलाना चाहते हैं कि यह सीएम वही हैं, जिन्होंने कहा था कि हम गोरखपुर में मेट्रो चलाएंगे। गोरखपुर के लोग बताएं कि मेट्रो स्टेशन कहां है। यह मेट्रो स्टेशन गोरखपुर में कहीं है कि नहीं है। अखिलेश यादव ने कहा कि लगता है यह मुख्यमंत्री भी गोरखधंधा करते हैं। वह यह बात इसलिए कह रहे हैं, क्योंकि वह कागज पर मेट्रो बना रहे हैं। यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव हवाई मार्ग से गोरखपुर एयरपोर्ट पहुंचे। गोरखपुर के नंदा नगर में सभा करते हुए उन्होंने केंद्र और यूपी की सरकार पर जमकर हमला बोला। गोरखपुर को लेकर उन्होंने कहा कि शहर के लिए सबसे बड़ी, अच्छी और सफर की साफ-सुथरी सुविधा मेट्रो की होती है। उन्होंने कहा कि समाजवादियों को इस बात की खुशी है कि बड़े-बड़े शहरों में आज जो भी मेट्रो चल रही है, वह समाजवादियों की देन है। चाहे वो लखनऊ, कानपुर, आगरा, नोएडा हो। उन्होंने कहा कि उन्हें नहीं लगता है कि मुख्यमंत्री इस बात को समझते हैं कि मेट्रो क्या चीज है? वे समझते तो हम गोरखपुर के लोग मेट्रो से चल रहे होते। अखिलेश यादव ने कहा कि यह चुनाव इसलिए हो रहा है, क्योंकि कूड़ा हटा कि नहीं हटा, शहर की नालियां साफ हुई कि नहीं हुई, अखिलेश ने कहा कि अगर नालियां साफ नहीं हुई और कूड़ा नहीं हटा तो आपसे घरों का टैक्स ले रहे हैं कि नहीं ले रहे हैं। नाली को सीवर में जोड़ेंगे, तो उसके लिए भी रुपया देना पड़ रहा है कि नहीं देना पड़ रहा है। अखिलेश यादव ने गोरखपुर में नगर निगम की दुर्व्यवस्था को लेकर भी सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि गोरखपुर में ट्रैफिक पुलिस की जरूरत नहीं है। वे अक्सर फोटो देखते रहते हैं। यहां पर सड़कों पर सांड़ अपने आप ट्रैफिक संभाले हुए हैं। बताइए सड़कों पर सांड़ घूम रहे हैं कि नहीं घूम रहे हैं। यह किसकी जिम्मेदारी है। सांड़ हटाना, कूड़ा हटाना नाली साफ रखना। मुख्यमंत्री इसकी बातें नहीं कर रहे हैं। पता नहीं कौन सी बात कर रहे हैं। इसलिए सवाल करना जरूरी है। उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार कह रही है कि यूपी में 100 में सिर्फ 4 बेरोजगार हैं। वे मानते हैं कि वे पढ़े लिखे नहीं हैं।

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag