- दूल्हा-दुल्हन को उपहार में दी करोड़ों की जमीन

63 जोड़ों को मिला 750 स्क्वेयर फीट का एक-एक प्लाट भोपाल । बैतूल में मंगलवार को अनूठी शादी देखने को मिली। यहां एक साथ 60 से ज्यादा आदिवासी जोड़े विवाह सूत्र में बंधे। इस विवाह की खास बात यह रही कि दूल्हा-दुल्हन को उपहार में करीब ढाई करोड़ रुपए के भू-खंड का दान पत्र सौंपा गया। विवाह समारोह का आयोजन अखिल गोंडवाना महासभा ने किया था, जिसमे गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के जिलाध्यक्ष ने जोड़ों को मकान बनाने के लिए अपने स्वामित्व की जमीन भेंट की। अखिल गोंडवाना महासभा के बैनर तले यहां हमलापुर इलाके में गोंडवाना विवाह, भूदान सम्मेलन का आयोजन किया गया था। महासभा के इस आयोजन में 100 से ज्यादा जोड़ों का पंजीयन किया गया था, जिसमे 63 जोड़ों का जनजातीय रीति रिवाज से विवाह संपन्न करवाया गया। समारोह की खासियत यह रही की प्रत्येक वधु को कन्यादान में बैतूल नगर के गौठाना क्षेत्र में 25&30 = 750 वर्गफीट आवास के लिए भू-खंड का दान-पत्र दिया गया। जमीन का दिया दान पत्र सामूहिक विवाह और भू-दान समारोह में जोड़ो को शपथ पत्र पर प्रमाणित दान पत्र सौंपा गया, जिसमें दानकर्ता हेमंत सरेयाम ने अपने स्वामित्व की भूमि मौजा मरामझीरी में खसरा नंबर 11/2 रकबा 0.809 हेक्टेयर में से दान की है। दान पत्र में उल्लेख किया गया है कि उक्त सम्पूर्ण कृषि भूमि में से मेरे जनजाति समुदाय के समिति के महिला सदस्यों को मेरे द्वारा जनजातीय रीति-रिवाज के साथ विवाह करने पर एक प्लाट जिसका आकार 25 फीट 30 फीट बराबर 750 वर्ग फीट जमीन कन्या दान के रूप में भेंट की जाएगी। इस दान पत्र के साथ जमीन के ले आउट का नक्शा भी लगाया गया है। दानगृहिता उक्त दान पत्र पंजीयन शुल्क एवं न्यायालयीन कार्य कि लिए आवश्यक लागत खर्च का भार स्वयं ही वहन करेगी। दानकर्ता ने केवल भूमि का दान ही किया है। करोड़ों की है जमीन बैतूल के नगरीय क्षेत्र की सीमा से लगी यह भूमि करोड़ों रुपए की है। हेमंत सरेयाम ने बताया की जिस भूखंड का दान किया गया है, उसकी शासकीय लागत मूल्य 3 लाख 85 हजार है। इस हिसाब से 60 जोड़ो को दान की गई यह जमीन 2 करोड़ 31 लाख रुपए मूल्य की है। हेमंत ने बताया की इस भूमि के दान के बाद इस पर उनके व उनके किसी वारिस का कोई अधिकार नही होगा। उन्होंने बताया की आदिवासी समाज के जोड़ो का विवाह समारोह आदिवासी संस्कृति के लिहाज से किया जाना चाहिए। यह अब तक होता नही था। इसीलिए यह आयोजन किया गया।

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag