- BSP सांसद दानिश अली से मिले Rahul Gandhi, बोले- नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान

कांग्रेस नेता राहुल गांधी और केसी वेणुगोपाल ने शुक्रवार को दिल्ली में बहुजन समाज पार्टी (बसपा) सांसद दानिश अली से उनके आवास पर मुलाकात की। यह बैठक उस दिन हुई जब लोकसभा में भाजपा सांसद रमेश बिधूड़ी ने दानिश अली के खिलाफ आपत्तीजनक टिपप्णी की थी। बीएसपी सांसद दानिश अली से मुलाकात के बाद कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा, 'नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान'। भाजपा नेता की टिप्पणी संसद के निचले सदन में चंद्रयान-3 की सफलता पर चर्चा के दौरान आई। कार्यवाही के दौरान बिधूड़ी को यह कहते हुए सुना जा सकता है, “ये उग्रवादी (आतंकवादी), ये उग्रवादी है, उग्रवादी है, ये उग्रवादी (आतंकवादी) है।” दानिश अली लोकसभा में उत्तर प्रदेश के अमरोहा निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हैं। रक्षा मंत्री और लोकसभा के उप नेता राजनाथ सिंह ने बिधूड़ी की टिप्पणी पर खेद जताया। बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी की टिप्पणी पर राजनीतिक बवाल जारी है। सपा प्रमुख मायावती ने कहा कि दिल्ली से भाजपा सांसद द्वारा बीएसपी सांसद दानिश अली के खिलाफ सदन में आपत्तिजनक टिप्पणी को हालाँकि स्पीकर ने रिकार्ड से हटाकर उन्हें चेतावनी भी दी है व वरिष्ठ मंत्री ने सदन में माफी मांगी, किन्तु पार्टी द्वारा उनके विरुद्ध अभी तक समुचित कार्रवाई नहीं करना दुखद/दुर्भाग्यपूर्ण है। कांग्रेस सांसद जयराम रमेश ने कहा कि उन्होंने(रमेश बिधुड़ी) दानिश अली जी को जो कहा है वह अत्यंत निंदनीय है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने माफी मांगी है जो अपर्याप्त है। ऐसी भाषा का इस्तेमाल सदन के अंदर या बाहर नहीं होना चाहिए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कहते हैं नए संसद भवन की शुरूआत नारी शक्ति से हुई है लेकिन इसकी शुरूआत को रमेश बधूड़ी से हुई है... यह रमेश बिधूड़ी नहीं बल्कि भाजपा पार्टी की सोच है। हमारी मांग है कि रमेश बिधूड़ी की सदस्यता रद्द की जानी चाहिए।

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag